नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल को मंजूरी मिल गई है। उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा भेजे गए फेरबदल की प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी आतिशी को दे दी गई है। कैबिनेट में फेरबदल से जुड़ी फाइल एलजी विनय सक्सेना को भेजी गई थी, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है। बीती दो जनवरी को आतिशी को जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी मिली थी।
आतिशी के पास अब कुल मिलाकर 11 विभाग हो गए हैं। उनके पास महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा, कला संस्कृति एंव भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, एवं जन संपर्क जैसे विभाग पहले से थे।
वहीं बुधवार देर रात पीएम मोदी के घर पर बीजेपी के बड़े नेताओं की 5 घंटे से ज्यादा वक्त तक मीटिंग चली थी। उसी के बाद से मोदी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं। 2024 के चुनाव से पहले पीएम मोदी मंत्रिपरिषद में फेरबदल करके जातिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कोशिश कर सकते हैं।
Hindi News India