हरिद्वार। हर की पैड़ी पर शाम की गंगा आरती के दौरान गुजरात से आए एक श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई। आरती के दौरान श्रद्धालु को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही हरकी पैड़ी चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अचेत अवस्था में पड़े श्रद्धालु को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर बीते शुक्रवार शाम को सायंकालीन गंगा आरती हो रही थी। रोजाना की तरह हरकी पैड़ी पर काफी भीड़ जमा थी, तभी अचानक गंगा आरती के के दौरान गुजरात से आए एक श्रद्धालु अचेत होकर गिर पड़ा। अचानक से तबीयत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद श्रद्धालु व परिजनों में अफरा तफरी मच गई। परिजनों को कुछ पता नहीं चल रहा था कि इस विकट परिस्थिति में क्या किया जाए। इस बीच किसी ने हरकी पैड़ी चौकी पुलिस को एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही हरकी पैड़ी पुलिस चौकी प्रभारी संजीत कंडारी अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और श्रद्धालु को तुरंत हाथों में उठाकर हरकी पैड़ी से बाहर आए। हरकी पैड़ी चौकी के बाहर खड़ी पुलिस की गाड़ी में बैठाकर उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में श्रद्धालु को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई, लेकिन इलाज के दौरान श्रद्धालु जगदीश भाई ने दम तोड़ दिया। मृतक गुजरात के रहने वाला है। जिनकी पहचान जगदीश भाई गोकाणी, निवासी बेरावल, जिला सोमनाथ, गुजरात के रूप में हुई है।
Hindi News India