Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / आस्‍था / सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी

हरिद्वार। सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगाई। सोमवार सुबह से ही हरिद्वार के गंगा घाटों पर भक्तों की भीड़ रही।
प्रशासन ने सोमवती अमावस्या के स्नान को लेकर लिखित आदेश जारी कर किया है। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं को मास्क और शारीरिक दूरी के मानक का पालन करना होगा। प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 10 जोन और 37 सेक्टर में बांटकर पुलिस बल की तैनाती की है। रविवार को जारी आदेश में भी प्रशासन ने कहा है कि श्रद्धालु हरकी पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान कर सकेंगे। प्रशासन ने दस वर्ष से छोटे बच्चे और 60 वर्ष से अधिक के वृद्ध, गर्भवती महिलाओं, बीमारों से स्नान के लिए नहीं आने की अपील की है। प्रशासन ने अधिकारियों को आपस में समन्वय रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे भीड़ बढ़ने की स्थिति में बार्डर पर श्रद्धालुओं और वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जा सके।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply