देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर शोक जताया और दो मिनट का मौन रखा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अजीत पवार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए सदैव करुणा, संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुखद हादसे में दिवंगत सभी पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। वहीं, कैबिनेट में आज कुल आठ प्रस्ताव रखे गए।
कैबिनेट बैठक में 8 प्रस्तावों पर लगी मुहर
- स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ANM जिनकी सेवा 5 साल पूरी हो चुकी है, वे अब आपसी सहमति से एक जिले से दूसरे जिले में ले सकेंगी ट्रांसफर
- राजस्व विभाग में भूमि अधिग्रहण के लिए आपसी समझौते से नई व्यवस्था की लागू
- कैबिनेट ने दी जनजाति कल्याण विभाग में नए पदों के सृजन को मंजूरी। साथ ही पुरानी नियमावली में किया संशोधन
- भू-जल के अत्यधिक दोहन को रोकने के लिए बनाई नई नियमावली। व्यवसायिक उपयोग के लिए दरें तय की गई हैं। 5 हजार रुपए रखा रजिस्ट्रेशन शुल्क
GRD कॉलेज को मिली उत्तराखंड विश्वविद्यालय का दर्जा देने की अनुमति
- कैबिनेट ने दी GRD कॉलेज को उत्तराखंड विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मिली अनुमति
- केंद्र और राज्य सरकार द्वारा रक्षा मंत्रालय को सौंपा जाएगा चिन्यालीसौड़ और गोचर हवाई पट्टियों का संचालन
- उधम सिंह नगर स्थित पराग फर्म की भूमि पहले सिडकुल को दी गई थी। अब सिडकुल को अपनी जमीन सब-लीज पर देने की अनुमति मिल गई है।
- कैबिनेट ने दी ग्रीन हाइड्रोजन नीति के तहत हरित नीति को मंजूरी। सब्सिडी को लेकर बनाई जाएगी कमेटी जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे।
Hindi News India