Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / धामी सरकार का राज्य कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता

धामी सरकार का राज्य कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता

देहरादून। धामी सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली की सौगात दी है। 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते को 53% कर दिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

राज्य सरकार ने 14 मार्च, 2024 को एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत 7वें वेतनमान के सरकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2024 से 50% महंगाई भत्ता देने की मंजूरी दी थी। इसके बाद भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार इसे 1 जुलाई, 2024 से बढ़ाकर 53% कर दिया है। ये भत्ता सभी नियमित, पूर्णकालिक, कार्यप्रभारित कर्मचारी और UGC से जुड़े पदाधिकारियों को मिलेगा।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा लिए गए फैसले से प्रदेश के तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा कर्मचारी सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे। जिनके वेतन भत्तों में बढ़ोतरी होगी।

सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद सचिवालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ने इस मौके पर मुख्य सचिव से मिलकर सरकार को धन्यवाद ज्ञापन सौपा। सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लाखेड़ा ने इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर से यह प्रदेश के राजकीय कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात है, जिसके लिए कर्मचारी संघ सरकार का धन्यवाद ज्ञापन दिया है।

उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस मांग को लेकर के कर्मचारी संघ आंदोलन रखा और उन्हें इस बात की खुशी है कि धनतेरस के मौके पर सरकार द्वारा यह खुशखबरी कर्मचारी वर्ग को दी गई हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …