उत्तरकाशी। धराली में आई आपदा में जिंदगी की तलाश जारी है। युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी है, लेकिन धराली और हर्षिल गए लोगों से किसी प्रकार का संपर्क न होने के कारण परिजन दर-दर भटक रहे हैं। उनकी आंखें अपनों को तलाश रही है। शनिवार को आपदा के पांचवें दिन विभिन्न स्थानों पर फंसे 480 लोग और निकाले गए हैं। मौसम की चुनौती के बीच आज रविवार को हेली से रेस्क्यू जारी है।
यूपी के एक परिवार के तीन सदस्य लापता
उत्तरकाशी धराली आपदा में सहारनपुर यूपी के एक परिवार के तीन सदस्य लापता हैं। अपनों की तलाश में सहारनपुर से परिवार के सदस्य पिछले पांच दिनों से उत्तरकाशी में दर-दर भटक रहे हैं। सड़क बंद होने के चलते वह धारली तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। मातली हेलीपैड पर प्रशासन से उन्हें हेली सेवा के माध्यम से धराली भेजने के लिए गुहार लगा रहे हैं।
20 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लाया गया
धराली हर्षिल आपदा के बाद राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सुबह 11 बजे तक मतली हेलीपैड पर 20 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लाया जा चुका है। प्राथमिक जांच के बाद उन्हें गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। धराली हर्षिल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में जरूरी समान की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है । खाद्य पदार्थ व अन्य राहत सामग्री घर घर पहुंचाने का कार्य शुरू किया जा चुका है।
170 लोगों को रेस्क्यू कर लाया जा चुका है देहरादून
धराली में पांच अगस्त की आपदा के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों/तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू जारी है। पिछले तीन दिनों में वायुसेना के विमान, चिनूक, एमआई-17 और चीता हेलिकॉप्टर की मदद से कुल 170 लोगों को दून एयरपोर्ट लाया जा चुका है।
धराली पर आपत्तिजनक पोस्ट, चार पर मुकदमा
उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर धराली आपदा से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट के आरोप में चार लोगों पर देहरादून कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है। सब-इंस्पेक्टर विक्की टम्टा ने बताया कि एक आरोपी ने अपनी पोस्ट में बाढ़ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, धराली में आफत.. कुदरत का बुलडोजर। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य आरोपी ने लिखा था, मस्जिदों, मजारों और मदरसों को तोड़ना बंद करो। एक अन्य ने लिखा, यह वही जगह है जहां मुसलमानों के घर तोड़े जाते हैं।