Tuesday , September 9 2025
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / धराली आपदा: लापता 66 लोगों की लिस्ट जारी, 24 नेपाली नागरिक, मृतक दो

धराली आपदा: लापता 66 लोगों की लिस्ट जारी, 24 नेपाली नागरिक, मृतक दो

उत्तरकाशी। धराली में 5 अगस्त को भीषण आपदा आई थी, खीर गंगा की बाढ़ ने धराली गांव और बाजार को तहस-नहस कर दिया था। आपदा के बाद आज मंगलवार 12 अगस्त को 8वें दिन भी लापता लोगों की खोजबीन जारी है।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने धराली आपदा में लापता और मृतकों की नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 68 लोगों के नाम हैं। इनमें दो मृत व्यक्तियों का नाम भी शामिल है। धराली आपदा में नेपाल के 24 लोग लापता हैं।

बता दें धराली में ग्राउंड जीरो पर एनडीआरएफ के कैडेवर डॉग्स (शव खोजी कुत्ते) ने आठ जगह सूंघकर संकेत दिए। यहां खोदाई शुरू हुई तो नीचे से पानी निकल आया, जिससे वहां काम रोकना पड़ा। अब यहां ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) से ग्राउंड जीरो की स्कैनिंग की जा रही है। इस राडार की तरंगों से मलबे में दबे भवनों की खोज की जाएगी। इसके बाद जहां से सही दिशा में संकेत मिलेंगे वहीं पर खोदाई की जाएगी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …