देहरादून। पिछले दिनों खासी चर्चा में रहे राज्यमंत्री रेखा आर्य बनाम आईएएस अफसर षणमुगम मामले में अफसर की जीत होती दिख रही है। राज्यमंत्री ने अफसर पर टेंडर में गड़बड़ी के गंभीर लगाए थे। लेकिन जांच में षणमुगम पाक-साफ पाए गए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में राज्यमंत्री रेखा का अगला कदम क्या होगा।
न्यूज़ चैलन एबीपी गंगा के अनुसार आईएएस अफसर षणमुगम को जांच अधिकारी ने क्लीन चिट दी है। जांच अधिकारी अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दी है। यहां बता दें कि स्वतंत्र प्रभार वाली राज्यमंत्री रेखा आर्य ने आरोप लगाया था कि एक टेंडर के आवंटन में अफसर ने गड़बड़ी की है। यह मामला इतना तूल पकड़ा कि राज्यमंत्री ने उनका फोन न पिक करने वाले आईएएस अफसर षणमुगम की गुमशुदगी की सूचना तक पुलिस तो दे दी थी।
मामला तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव को इस मामले की जांच का आदेश दिया। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अपर मुख्य सचिव को जांच अधिकारी बनाया और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा था। जांच में भले ही एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त लगा।
अब देखने वाली बात यह होगी कि राज्यमंत्री रेखा आर्य का इस मामले में क्या रुख रहता है। पूरी रिपोर्ट सामने आने पर यह भी साफ होगा कि आईएएस अफसर ने किन हालात में विभागीय राज्यमंत्री का फोन पिक नहीं किया और मामला टेंडर में गड़बड़ी के आरोप तक पहुंचा।
