Tuesday , September 9 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / शहर में आम लोगों की समस्या को देखने के लिए बुलेट पर निकले डीएम और एसएसपी की जोड़ी

शहर में आम लोगों की समस्या को देखने के लिए बुलेट पर निकले डीएम और एसएसपी की जोड़ी

देहरादून। आम लोगों की समस्या देखने एक बार फिर देहरादून के डीएम और एसएसपी बुलेट पर सवार होकर निरीक्षण के लिए निकले। डीएम ने महिला सुरक्षा और सुविधा के चलते पिंक बूथ एवं पिंक टायलेट के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

दोनों आला अधिकारियों ने राजपुर रोड से घंटाघर होते हुए एमकेपी चौक, आराघर, रिस्पना पुल, कारगी चौक, आईएसबीटी, लालपुल, सहारनपुर चौक होते हुए प्रिंस चौक तक निरीक्षण किया। इस दौरान महिला सुरक्षा के दृष्टिगत पिंक बूथ, पिंक टॉयलेट की संभावना, अतिक्रमण, पार्किंग, चौराहा का निर्माण और सौन्दर्यीकरण, यातायात व्यवस्था, सड़क, ड्रेनेज की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

डीएम ने गांधी पार्क, एमकेपी चौक और लालपुल पर पिंक बूथ और लालपुल के पास पुलिस बूथ पर पिंक टायलेट के प्रस्ताव प्रस्तुत तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ जिन स्थानों पर यातायात लाईट मरम्मत होनी है और जिन चौराहों पर लाईट लगनी है। उनके लिए पुलिस विभाग से प्रस्ताव मांगे। डीएम ने रिस्पना पुल, आईएसबीटी और प्रिंस चौक पर बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को लेकर एनएच, लोनिवि और सम्बन्धित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी।

जिलाधिकारी ने कहा आईएसबीटी चौक पर सड़क का चौड़ीकरण के साथ ही जलभराव से निपटने के लिए प्लान बनाया जाए। इसके साथ ही एनएच और लोनिवि के अधिकारियों को प्लान तैयार करते हुए अगले मानसून से पहले व्यवस्थाए दूरस्थ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आईएसबीटी में जहां सड़क चौड़ीकरण करना है वहां पर भूमि अधिग्रहण कर सड़क का चौड़ीकरण प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया गया।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …