Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / अपराध / दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए दो हमलावर

दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए दो हमलावर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब एक डॉक्टर की उसके केबिन में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला दक्षिणी दिल्ली के जैतपुर इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक दो हमलावर अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि चोट लगी है। ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की इच्छा जताई। जैसे ही वे डॉक्टर के केबिन में गए, उन्होंने डॉक्टर को गोली मार दी। घटना के बाद दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक मामला जैतपुर में स्थित नीमा अस्पताल का है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। इसलिए पुलिस इस घटना में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। पुलिस की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्चिंग कर रही है।

बता दें कि दिल्ली में डॉक्टर की हत्या का एक मामला 5 महीने (मई) पहले भी सामने आया था। दिल्ली के जंगपुरा में 65 साल डॉक्टर योगेश चन्द्र पॉल की 10 मई को उनकी घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि हत्या में कुल 7 लोग शामिल थे। इनमें 4 नेपाली थे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …