देहरादून। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा हुआ है। खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। ये कार इतनी बुरी तरह पिचक गई कि उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने डंपर के नीचे आई दो गाड़ियों को बाहर निकाला। एक गाड़ी अभी भी रेत से भरे ओवरलोड डंपर के नीचे दबी है। वहीं घटना के बाद डंपर चालक फरार बताया जा रहा है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस व एसडीआरएफ ने डंपर के नीचे आई दो गाड़ियों को बाहर निकाला। एसडीआरएफ की टीम ने मशीन से कटिंग कर वाहनों को डंपर के नीचे से निकाला। जबकि एक वाहन को अभी भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये दोनों लोग नथनपुर जोगीवाला के बताए जा रहे हैं। ये लोग टिहरी कोर्ट में ड्यूटी पर जा रहे थे।
मृतकों की पहचान
रतनमणि उनियाल, निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव रायपुर
पंकज कुमार, पुत्र किशोरी लाल पवार
Hindi News India