जम्मू-कश्मीर : चार आतंकियों को किया ढेर, इंटरनेट सेवा बंद
team HNI
February 24, 2021
चर्चा में, राष्ट्रीय
124 Views
जम्मू। आज बुधवार को यहां श्रीगुफवारा अनंतनाग के शलगुल वन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी तक शव बरामद नहीं हुए हैं। शव बरामद होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ऑपरेशन जारी है। प्रशासन के अनुसार कोई अफवाह न फैले, इसके मद्देनजर इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। गौरतलब है कि इलाके में आंतकियों के होने की सूचना पर पुलिस, सेना और सीरआरपीएफ ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी, जिसका सुरक्षाकर्मियों भी मुंहतोड़ जवाब दिया। ऑपरेशन अभी जारी है।
2021-02-24