आज का पंचांग, देखें ग्रहों की चाल
team HNI
September 28, 2020
चर्चा में, राष्ट्रीय
119 Views
राष्ट्रीय मिति अश्विन 06 यक्ष सम्वत 1942 आश्विन शुक्ल द्वादशी सोमवार विक्रम सम्वत् 2077 सौर आश्विन मास प्रविष्टे 13 सफर 10 हिजरी 1442 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रजी तारीख 28 सितंबर सन् 2020 ई॰ सूर्यदक्षिणायण, दक्षिणगोल , शरद ऋतः ।
राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक।
द्वादशी तिथि रात्रि 08 बजकर 59 मिनट तक उपरान्त त्रयोदशी तिथि का आरंभ धनिष्ठा नक्षत्र रात्रि 10 बजकर 38 मिनट तक उपरांत शतभिषा नक्षत्र का आरंभ।
सांय 07 बजकर 14 मिनट से शूल योग का आरंभ, बवकरण प्रातः 08 बजकर 28 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ। चंद्रमा प्रातः 09 बजकर 41 मिनट तक मकर उपरांत कुंभ राशि पर संचार करेगा ।
2020-09-28