Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मीडिया और बाहरी आगन्तुकों के लिए खुले सचिवालय के द्वार

मीडिया और बाहरी आगन्तुकों के लिए खुले सचिवालय के द्वार

  • बिना मास्क और फेस कवर के नहीं मिलेगी अनुमति

देहरादून। कोरोना में कमी आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने व्यक्तिगत कार्य से सचिवालय में आने वाले बाहरी आगन्तुकों और मीडिया प्रवेश करने की अनुमति दे दी है। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत इसके रोकथाम एवं बचाव के लिए सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था। सचिवालय में आने वाले आगन्तुक द्वारा मास्क, फेस कवर का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जायेगा। बिना मास्क, फेस कवर के आगन्तुक को सचिवालय परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने मुख्य सुरक्षा अधिकारी का दायित्व होगा कि वे अपने अधीन सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दें कि ये आगन्तुक को स्पष्ट अवगत कराये कि जिस अधिकारी से भेंट हेतु प्रवेश पत्र दिया गया है उसी अधिकारी से भेंट करें, सचिवालय में अन्य अधिकारियों के कार्यालय में अनावश्यक प्रवेश न करें, शासकीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न न हो। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किया। लेकिन दो घण्टे की अवधि से अधिक समय तक सचिवालय परिसर में नहीं रहेंगे

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply