Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / ‘पिक्चर अभी बाकी है’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूर्व आर्मी चीफ ने दे दी पाकिस्तान को बड़ी टेंशन..
पूर्व सेनाध्यक्ष मनोज नरवाणे (फाइल फोटो)

‘पिक्चर अभी बाकी है’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूर्व आर्मी चीफ ने दे दी पाकिस्तान को बड़ी टेंशन..

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने बुधवार सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया। भारतीय सेना ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों को मिसाइल अटैक में ध्वस्त कर दिया। इस हमले के कुछ ही घंटों बाद पूर्व सेनाध्यक्ष मनोज नरवाणे ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जो इस ओर इशारा देता है कि अभी और भी कुछ होने वाला है।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “अभी पिक्चर बाकी है…” भारत के 28वें भारतीय सेना प्रमुख रहे मनोज नरवाने द्वारा की गई पोस्ट से संकेत मिलता है कि फिल्म अभी खत्म नहीं हुई है। पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई आने वाले समय की एक झलक मात्र है।

पूर्व सेना प्रमुख ने संकेत दिया कि अगर पाकिस्तान भारत में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर संघर्ष को बढ़ाने का फैसला करता है तो इस तरह के और हमले संभव हैं। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के क्रूर नरसंहार के बाद एक साहसिक और सुनियोजित जवाबी कार्रवाई में, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी इलाके में काफी अंदर तक घुसकर शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई की।

रात के अंधेरे में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया

भारतीय सशस्त्र बलों ने पूरे भारत में नियोजित सिक्योरिटी ड्रिल से कुछ घंटे पहले बुधवार की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। रात के अंधेरे में अंजाम दिए गए इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने मिसाइलों से नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इन जगहों को आतंकी गतिविधियों का केंद्र माना जाता था। रक्षा मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर को पहलगाम आतंकवादी हमले के प्रति एक सटीक और संयमित प्रतिक्रिया बताया। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के दो बड़े आतंकी भी मारे गए हैं। ये हमले कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किए गए, जिसमें 22 अप्रैल को 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे।

About team HNI

Check Also

PM मोदी के बयान से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, फिर दी गीदड़ भभकी, बोला-हमें खतरा हुआ तो…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के दौरान दिए बयानों से पाकिस्तान में …