रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी बेटी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीं मामले के बाद आरोपी पिता फरार चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उसकी 11 वर्षीय बेटी के साथ उसके पति द्वारा कई बार दुष्कर्म किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। 26 अक्टूबर को नाबालिग ने अपनी मां को आपबीती बताई, घटना को सुन मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद मां ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है। मामला सामने आने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कहा कि मामले की विवेचना महिला उप निरीक्षक द्वारा की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।