Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / अस्पताल में लगी भीषण आग, 29 लोगों की दर्दनाक मौत

अस्पताल में लगी भीषण आग, 29 लोगों की दर्दनाक मौत

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग के एक अस्पताल में भीषण आग लगने से 29 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। भीषण आग का मंजर बेहद ही खौफनाक था। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह वहां फंसे मरीजों और अन्‍य लोगों को बचाया। गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। काफी देर के बाद अस्पताल में लगी आग को कड़ी मशक्कत से बुझाया जा सका।

रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा बीजिंग के चांगफेंग अस्पताल में हुआ है। फिलहाल हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं हादसे के चश्मदीद ने बताया कि ये बेहद दुखद है। मैं अपने घर की खिड़की से देख रहा था कि अस्पताल से आग की लपटें उठ रही थीं। ये हादसा दोपहर के वक्त हुआ था। जब आग लगी तो लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग रहे थे। कुछ लोग खिड़कियों के जरिए एयरकंडीशन पर खड़े हो थे, जबकि कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल से छलांग तक लगा दी।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply