Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो…

हरिद्वार में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो…

हरिद्वार। मंगलवार सुबह हरिद्वार में नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुराना औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल की फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लपटें और धुआं आसमान में दूर तक उठता देख फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। आग इतनी भयंकर लगी है कि लपटें और धुआं काफी दूर से ही दिखाई पड़ रहा है। हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के फोर्स स्पेशलिस्ट केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद दमकल की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल हमारा फोकस आग बुझाने पर है, उन्होंने कहा कि जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …