ऋषिकेश-देहरादून रोड पर अचानक धूं-धूं कर जलने लगी चलती कार
team HNI
July 22, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
167 Views
देहरादून। ऋषिकेश से देहरादून आ रही कार में थानो के समीप अचानक आग लग गई है। रानीपोखरी पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रही कार में थानों के समीप अचानक आग लग गई है। कार में दो लोग सवार थे, जिन्होंने समय रहते कार से निकल कर अपनी जान बचाई। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड को सूचित करते तब तक कार जलकर आग का गोला बन गई। शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण माना जा रहा है।
2021-07-22