रोडवेज के तीन बसों में लगी आग
team HNI
April 29, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
134 Views
- फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू
रामनगर। रोडवेज बस डिपो में खड़ी तीन बसों में बु्धवार रात 2 बजे जबरदस्त आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू किया। स्टेशन इंचार्ज नवीन आर्य ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है, जिस पर आग लगाने शक है। उससे पूछताछ की जा रही है। बस अड्डे में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। रामनगर रोडवेज बस अड्डे में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते पुरानी बसों को एक साइड पर खड़ा किया गया था। आग पुरानी बसों में लगी है। बताया जा रहा है कि इन बसों में बैठकर आसपास के असामाजिक तत्व शराब पीते हैं।
2021-04-29