Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सीजन की पहली बर्फबारी ने ठिठुराया

सीजन की पहली बर्फबारी ने ठिठुराया

देहरादून। मौसम का मिजाज बदलने से चार धाम सहित उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो गई है। राजधानी देहरादून में रविवार रात बारिश हुई। पहाड़ों की रानी मसूरी और धनोल्टी में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। पहाड़ी के कुछ क्षेत्रों बारिश हुई है। कई स्थान पर आसमान पर बादल छाने से घनघोर बना हुआ है। मौसम बदलने से हाड़कंपाने वाली ठंड होने लगी है। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी। मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ और देर रात मसूरी, धनोल्टी और गढ़वाल के ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने लगी। उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर राडी और ओरक्षा बैंड क्षेत्र में बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। बर्फ जमने के कारण वाहनों के फिसलने का डर बना हुआ है। जिससे जाम की समस्या हो गई है। मौसम विभाग ने भी सभी जिलों को आगाह किया है कि बर्फबारी के चलते पहाड़ी जिलों की सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं लिहाजा स्थानीय प्रशासन इस हालात से निपटने की जरूरी तैयारी कर लें।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply