Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के एक ही परिवार के सात लोगों ने की आत्महत्या, कार में मिले सभी के शव

उत्तराखंड के एक ही परिवार के सात लोगों ने की आत्महत्या, कार में मिले सभी के शव

पंचकूला/उत्तराखंड। सेक्टर-27 में सोमवार रात विचलित कर देने वाली घटना हुई। जहा एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र और पुलिस विभाग में हडकंप मच गया।

पुलिस जांच में सभी मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल, मां और पत्नी समेत तीन बच्चों (दो बेटियां और एक बेटा) के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता लगा कि परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है और पिछले काफी समय से पंचकूला में किराए के मकान में रह रहा था।

पुलिस के अनुसार परिवार के करीबी लोगों से बातचीत में पता लगा कि प्रवीण मित्तल के परिवार पर भारी कर्ज था। कुछ ही समय पहले प्रवीण मित्तल के परिवार ने देहरादून में टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस शुरू किया था, लेकिन इस कारोबार में उन्हें बड़ा घाटा हुआ। इसके अलावा आमदनी के सभी साधन भी खत्म हो चुके थे और खाने तक को भी पैसे नहीं बचे थे। इसी तनाव और परेशानी के चलते परिवार ने यह कदम उठाया।

घटना का पता उसे समय चला जब सोमवार की देर रात करीब 11 बजे पुलिस को डायल 112 पर फोन आया। सूचनाकर्ता व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बाहर खड़ी गाड़ी में कुछ लोग बैठे हैं, जो बुरी तरह तड़प रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ईआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में 7 लोग बैठे दिखे, जिनकी हालत काफी खराब थी। सभी को तुरंत सेक्टर 26 स्थित ओजस अस्पताल ले जाया गया। इसके कुछ ही देर बाद घर से एक अन्य व्यक्ति तड़पते हुए बाहर निकला। पुलिसकर्मी उसे भी उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान सभी सात लोगों की मौत हो गई।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …