Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / अपराध / कोर्ट के आदेश पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ हरिद्वार में मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला…

कोर्ट के आदेश पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ हरिद्वार में मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला…

हरिद्वार। अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर वायरल हुए ऑडियो के बाद भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, सुरेश राठौर के खिलाफ हरिद्वार और देहरादून में चार मुकदमे दर्ज हैं, अब ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सुरेश राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक और मुकदमा दर्ज किया है, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद मामले की जांच चल रही है।

हरिलोक कॉलोनी निवासी राजेश कुमार गौतम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर से उनके पुराने संबंध थे, कुछ समय पहले सुरेश राठौर उनसे उनकी गाड़ी मांगकर ले गए थे, काफी समय बीत जाने के बाद भी जब गाड़ी वापस नहीं की गई, तो राजेश ने अपनी गाड़ी की मांग की, शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उन्होंने बार-बार अपनी गाड़ी वापस मांगी, तो पूर्व विधायक टालमटोल करने लगे, आरोप है कि सुरेश राठौर ने गाड़ी वापस करने से साफ इनकार कर दिया और विरोध करने पर राजेश कुमार को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, पीड़ित ने पहले पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई न होने पर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया, कोर्ट के आदेश के बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

अब सुरेश राठौर के खिलाफ हरिद्वार जिले में तीन और देहरादून में एक मुकदमा दर्ज हो गया है, हालांकि पूर्व में दर्ज चार मुकदमों में हाईकोर्ट ने सुरेश राठौर की गिरफ्तारी पर स्टे दिया था।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …