पालतू हाथियों की बनेगी डीएनए प्रोफाइल
team HNI
September 21, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
110 Views
देहरादून। वन विभाग पूरे देश में 2454 पालतू हाथियों का डीएनए प्रोफाइल तैयार करेगा। भारतीय वन्यजीव संस्थान को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। आजकल काॅर्बेट और राजाजी लैंडस्केप में 28 पालतू हाथियों की डीएनए सैंपलिंग की जा रही है। अब तक छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में की गई। भारतीय वन्यजीव संस्थान के निर्देशक डाॅ धनंध्य मोहन ने बताया कि एक साल के भीतर राज्य में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इनका डाटा तैयार होने पर इनकी आयु, आनुवांशिकता समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी मिल सकेगी। प्रोजेक्ट एलीफेंट के निदेशके आदेश पर यह काम किया जा रहा है।
2020-09-21