कांग्रेस में भी हैं गड़बड़मैन: हरदा
team HNI
February 1, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
160 Views
काशीपुर। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि कांग्रेस को मोदी की रणनीति का जवाब देना है तो अभी से आगामी चुनावों के लिए स्थानीय चेहरे की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा को भी मजबूर होकर स्थानीय चेहरे को मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर चुनाव मैदान में उतरना होगा।
अपने ही दल कांग्रेस के लोगों द्वारा हरीश रावत का विरोध किये जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले कि हर दल में कुछ गड़बड़मैन होते हैं जिनका काम ही विरोध करना होता है। ऐसे लोगों को राजनीति का स्वाद ही गड़बड़ी करने से मिलता है। अपने समर्थन में लांच हुये गीत हर दा आला को लेकर हरीश रावत बोले वह गायिका माया उपाध्याय को इसके लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने साफ किया कि चुनाव से इस गीत का कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने कहा कि माया उपाध्याय ने उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों को एक लोकगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया है।
2021-02-01