देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार सोमवार को कचहरी रोड स्थित कार्यालय में उपवास पर बैठ गए। उनकी मांग केन्द्रीय इंडस्यल ट्रीब्यूनल के आदेश जिसमें बीएसएनएल के 242 कर्मचारियों को नियमित करने की थी। पूर्व सीएम हरीश रावत ने जूस पिला सुरेंद्र कुमार का उपवास खत्म करवाया। वहीं ट्रेड यूनियन से जुड़े नेता भी उनको समर्थन देने के लिये उनके साथ उपवास पर बैठे।
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीएसएनएल प्रबन्धन को अपने 242 कर्मचारियों को उपरोक्त आदेश का पालन करते हुए नियमित कर देना चाहिए। उन्होने कांग्रेस नेता सुरेन्द्र कुमार को भी कर्मचारियों के संघर्ष करने के लिये बधाई देते हुए वहां उपस्थित ट्रेड़ यूनियन से जुड़े नेताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्किंग क्लास के विभिन्न समस्याओं के लिये हमेशा साझा संघर्ष के लिये तैयार रहना चाहिए।