Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / खेल / नहीं रहे 1983 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा यशपाल शर्मा

नहीं रहे 1983 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा यशपाल शर्मा

  • भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का कार्डियक अरेस्ट से निधन
  • वह भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे
  • यशपाल शर्मा ने भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 एकदिवसीय मैच खेले

नई दिल्ली। 1983 में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले यशपाल शर्मा का मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी उम्र अभी 66 साल थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा हैं। यशपाल शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक के साथ उन्होंने 1606 रन बनाए हैं। जबकि वनडे क्रिकेट में 89 रन दर्ज है। इतना ही नहीं एक-एक टेस्ट और वनडे विकेट भी उनके नाम पर हैं। यशपाल शर्मा ने लॉर्ड्स के मैदान पर 2 अगस्त 1979 को अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। वहीं आखिरी वनडे साल 1985 में इंग्लैंड के खिलाफ चंडीगढ़ में जबकि आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में साल 1983 में खेला था। उन्हें अपने जुझारूपन के लिए जाना जाता है और 1983 में ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके स्ट्रोक भरे अर्धशतक से यशपाल करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों की यादों में हमेशा के लिए रहेंगे। वहीं क्रिकेट जगत में उनके निधन से शोक की लहर है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply