Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / खानपुर विधायक उमेश कुमार दफ्तर फायरिंग केस, बसपा नेता समेत चार आरोपी गिरफ्तार

खानपुर विधायक उमेश कुमार दफ्तर फायरिंग केस, बसपा नेता समेत चार आरोपी गिरफ्तार

रुड़की/हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में वांछित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अभी तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें से सिर्फ प्रणव सिंह चैंपियन को ही जमानत मिली है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए चारों आरोपियों के नाम मुर्सलीन पुत्र तासीन निवासी ग्राम कस्बा लंढौरा कोतवाली मंगलौर, मांगेराम (उम्र 52 वर्ष) पुत्र दिलेराम निवासी करणपुर थाना खानपुर, राव फुरकान (उम्र 48 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय अय्यूब निवासी साबरी मस्जिद के पास ढंडेरा कोतवाली रुड़की, (जो कि हाल ही में हुए नगर पंचायत चुनाव में ढंडेरा से बसपा के प्रत्याशी थे) और इरफान पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम हलवाहेडी थाना बहादराबाद है।

पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी इस वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे। हालांकि पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन वो हाथ नहीं आ रहे थे। जिसके बाद मंगलवार को जैसे ही पुलिस को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली, उन्होंने चारों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से 315 बोर की राइफल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है।

एसपी देहात ने बताया कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग मामले में पुलिस में जुबेर काज़मी की तहरीर पर 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें से आठ लोगों को पुलिस पहले ही जेल भेजा जा चुकी है। वहीं चार आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …