गैस का टैंक फटा, दो मजदूरों की मौत
team HNI
January 31, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
114 Views
काशीपुर। काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित पेपर मिल में देर रात गैस का टैंक फट गया। इस टैंक के फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस टैंक पर मजदूर मरम्मत का काम कर रहे थे। उसमें गैस का दबाव काफी होता है। दोनों मजदूर टैंक पर चढ़कर काम कर रहे, तभी जोर के धमाके के साथ टैंक फट गया और मजदूरों के चिथड़े उड़ गये। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर निजी कंपनी की ओर से ठेके पर कार्यरत थे।
2021-01-31