थैलीसैंण-राजकीय महाविद्यालय थैलीसैंण के निर्माणाधीन परिसर का उच्च शिक्षा व सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को औचक निरीक्षण करते निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुए तय समायावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते दिए। इसके बाद उन्होंने थैलीसैंण ब्लॉक में आयोजित स्वरोजगार मेले में ग्रामीण किसानों व बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार के लिये कृषि उपकरण, पशुधन गाय, बकरी, मुर्गी, कृषि हेतू ट्रैक्टर, आटा चक्की, पॉली हाउस वितरण किये।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा व सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सहकारिता के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है, ब्लॉक स्तर पर युवाओं को प्रोत्साहित करने व स्वरोजगार के नये अवसरों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी होता रहेगा।
Hindi News India