Thursday , January 29 2026
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / सरकार किसानों से बातचीत को हमेशा तैयार, बातचीत से समाधान निकलेंगाःप्रधानमंत्री मोदी

सरकार किसानों से बातचीत को हमेशा तैयार, बातचीत से समाधान निकलेंगाःप्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली-शनिवार को बजट सत्र को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों से सरकार बातचीत को हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि किसानों से कृषि मंत्री की ओर से किया गया वादा आज भी कायम है। पीएम ने यहां तक कहा, ’’किसानों से सरकार सिर्फ एक फोन कॉल दूर है।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा कि उनकी सरकार प्रदर्शनकारी किसानों की ओर से उठाए गए मुद्दों का बातचीत के जरिए समाधान निकालने का निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार ने यह सर्वदलीय बैठक बजट सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने और विधायी कार्यों के संदर्भ में चर्चा के मकसद से बुलाई थी। विभिन्न दलों के नेताओं ने इस बैठक में हिस्सा ले अलग अलग मुद्दे उठाए। बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय, शिवसेना सांसद विनायक राउत और शिरोमणि अकाली दल के बलविंदर सिंह भुंडर ने किसान आंदोलन पर अपना पक्ष रखा।

About team HNI

Check Also

PM मोदी के बयान से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, फिर दी गीदड़ भभकी, बोला-हमें खतरा हुआ तो…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के दौरान दिए बयानों से पाकिस्तान में …

Leave a Reply