Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / राज्यपाल ने सराहा वीर नारियों के वूलन उत्पादों को

राज्यपाल ने सराहा वीर नारियों के वूलन उत्पादों को

  • रानीखेत केआरसी वूलन रिहेबिलीटेशन सेन्टर पहुंची बेबी रानी मौर्य

अल्मोड़ा। रानीखेत भ्रमण पर आईं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मजखाली (रानीखेत) पहुंची। रानीखेत भ्रमण के दौरान राज्यपाल रानीखेत स्थित केआरसी वूलन रिहेबिलीटेशन सेन्टर पहुंची। वहां पर उन्होंने वूलन सेन्टर में शहीदों की पत्नियों (वीर नारियों ) द्वारा बनाये गये वूलन उत्पादों का अवलोकन किया। वीर नारियों द्वारा बनाये गये शॉल, स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफलर को देखकर उन्होंने काफी प्रंशसा की। कहा कि वीर नारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का यह जीवन्त उदाहरण है। वन विश्राम गृह में राज्यपाल ने एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना समूह की महिलाओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं द्वारा लगाये स्टाल का अवलोकन किया। स्टॉल में महिला समूह द्वारा उत्पादित उत्पादों की उन्होंने खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं इस तरह के कार्य को देखकर उन्हें लगता है कि महिलायें स्वरोजगार के क्षेत्र में क्रान्ति ला रही है। राज्यपाल ने आजीविका समूह द्वारा बनाये उत्पादों को उन्होंने राजभवन में अतिथियों के सत्कार के लिये भेजने के लिये जिलाधिकारी को कहा। इस अवसर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद में चल रहे महिला समूहों व उनके कार्यों से अवगत कराते हुये कहा कि महिला समूह द्वारा जनपद में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर रानीखेत के विभिन्न संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल से मुलाकात की। विभिन्न मांगो पर ज्ञापन सौपा जिस पर राज्यपाल ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस अवसर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा, केआरसी सेन्टर के ब्रिगेडियर आईएस सेमवाल, एसएसपी पंकज भट्ट, एडीसी राज्यपाल मुदित सूद, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, प्रभागीय वनाधिकारी माहतिम यादव, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत अपूर्वा पाण्डे, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, सीओ बीर सिंह, ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह रावत, कैण्ट बोर्ड उपाध्यक्ष संजय पंत, पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, महामंत्री प्रेम शर्मा, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भट्ट, सहायक प्रबन्धक राजेश मठपाल आदि मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply