Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राजकीय मेडिकल कॉलेज को मिले 104 लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य मंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई

राजकीय मेडिकल कॉलेज को मिले 104 लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य मंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई

देहरादून। उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को 104 लैब टैक्नीशियन मिल गये हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने लिखित परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन के उपंरात चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। चयनित लैब टैक्नीशियनों की तैनाती से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में आने वाले मरीजों को मेडिकल रिपोर्ट सटीक व समय पर मिल सकेंगी। आने वाले समय में मेडिकल सोशल वर्कर नर्सिंग कॉलेज के ट्यूटरों की भी नियुक्तियां की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी चयनित लैब टेक्नीशियनों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेज को सुदृढ़ करने की दिशा में काम कर रही है ताकि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेजों को आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2020-21 में टेक्नीशियन संवर्ग के तहत 306 पदों पर टेक्नीशियन की भर्ती निकाली गई थी। इस तरह साल 2023 में 202 पदों पर टेक्नीशियन का चयन कर दिया गया था।

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि मेडिकल कॉलेजों में 104 लैब टेक्नीशियनों की तैनाती के बाद मरीज को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा जल्द ही राज्य के मेडिकल कॉलेज के 1455 नर्सिंग अधिकारियों का परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा और उसके बाद उन्हें भी मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति मिल सकेगी। आने वाले समय में मेडिकल सोशल वर्कर नर्सिंग कॉलेज के ट्यूटरों की भी नियुक्तियां की जाएगी।

 

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply