Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / व्यापारी संगठनों के अलग-अलग सुर, डीएम ने जारी की नयी गाइड-लाइन

व्यापारी संगठनों के अलग-अलग सुर, डीएम ने जारी की नयी गाइड-लाइन

देहरादून। शहर में बाज़ार बंदी को लेकर गफलत का माहौल बना हुआ है। साप्ताहिक बंदी के लिए जिला प्रशासन की तरफ से गाइड-लाइन जारी कर दी गई है। नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब आवश्यक सेवाओं की दुकानें रविवार को भी खुली रहेंगी।
साप्ताहिक बंदी वाले बाजारों के लिए डीएम द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि अब सैलून भी रविवार को खुली रहेंगी। आदेश के अनुसार, देहरादून में रविवार साप्ताहिक बंदी वाले बाजारों में मेडिकल स्टोर, दूध-दही आदि आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा सैलून व नाई की दुकानें भी खुली रखी जाएंगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए।
जिले में तीन और कंटेनमेंट जोन बनाए डीएम ने बताया कि मौजूदा समय में नगर निगम क्षेत्र देहरादून, छावनी परिषद गढ़ी कैंट व क्लेमेनटाउन क्षेत्र, त्यूणी क्षेत्र के सभी बाजारों में साप्ताहिक बंदी रविवार है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply