Monday , June 30 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : पहले दोस्त को पिलाई खूब शराब, फिर लाठी से वार कर की हत्या

उत्तराखंड : पहले दोस्त को पिलाई खूब शराब, फिर लाठी से वार कर की हत्या

हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिंदुखत्ता इंदिरानगर प्रथम में 8 मार्च होली की शाम दो दोस्तों ने साथ बैठकर जमकर शराब पी। जिसके बाद किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान मामूली विवाद पर लक्ष्मण ने अरविंद के सिर में डंडे से प्रहार कर दिया। जिससे अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया था। अरविंद का हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जो पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर था। जहां अरविंद की देर रात मौत हो गई।

वहीं अरविंद की मां उषा देवी ने स्थानीय कोतवाली में लक्ष्मण राम निवासी इंदिरा नगर प्रथम तथा मूल निवासी ग्राम राथी थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने धारा 323, 504, 506 और 307 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी लक्ष्मण राम को गिरफ्तार कर लिया ​है। कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक आपस में दोस्त थे और ई रिक्शा चलाते थे। होली के दिन दोनों ने साथ बैठकर शराब पी. इस दौरान मामूली विवाद अरविंद की मौत का कारण बन गया।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply