कुंभ मेले में लगेगी रोडवेज की 500 बसें
team HNI
April 2, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य, हरिद्वार
82 Views
- सरकार ने परिवहन निगम को दिए आदेश
हरिद्वार। कुंभ मेले में विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज 500 बसें चलाएगा। इसका आदेश परिवहन निगम को मिल चुका है। सभी फिट बसों को कुंभ के लिए तैयार किया जा रहा है। यह बसें आठ से 15 अप्रैल के बीच होने वाले शाही स्नान में लगाई जाएंगी। कुंभ मेले की विधिवत शुरुआत वीरवार से हो गई। इधर, परिवहन निगम को भी आठ से 15 अप्रैल के बीच होने वाले शाही स्नान के लिए बसें उपलब्ध कराने का आदेश प्राप्त हो चुका है। आदेश के तहत, आठ अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच रोडवेज की 500 बसें कुंभ मेला क्षेत्र से विभिन्न राज्यों के लिए चलाई जाएंगी।
इन सात दिनों में दूसरे राज्यों को जाने वाली रोडवेज की बस सेवा प्रभावित रहेगी। इतनी बड़ी संख्या में बसें कुंभ मेले में जाने की वजह से दिल्ली सहित कई रूटों पर यात्रियों को बस के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। परिवहन निगम ने कुंभ के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।
2021-04-02