Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार : मुख्यमंत्री का मैराथन दौरा, कुंभ कार्यों पर रहा फोकस

हरिद्वार : मुख्यमंत्री का मैराथन दौरा, कुंभ कार्यों पर रहा फोकस

हरिद्वार। आज गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मैराथन दौरे में हरिद्वार में कुंभ कार्यों के साथ ही सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं का भी निरीक्षण कर उनमें तेजी लाने के निर्देश दिये!
आज गुरुवार सुबह करीब 9:45 बजे उनका हेलीकाप्टर राजा महेंद्र प्रताप पीजी कॉलेज नारसन में उतरा। पहले मुख्यमंत्री ने नारसन से रुड़की के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग और मंगलौर बाईपास पर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कार से कोर कॉलेज रुड़की पहुंचे। यहां से 11 बजे कुंभ क्षेत्र हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इस दौरान एनएच के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। हरिद्वार पहुंचकर उन्होंने कुंभ निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। रानीपुर झाल पर निर्माणाधीन सेतु, बैरागी कैंप के 04 सेतु, सुखी नदी सेतु, आस्था पथ सहित हरकीपैड़ी के सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। आज ही मुख्यमंत्री रानीपुर झाल स्थित पुल, यूपीसीएल के 33/31 केवी विद्युत उप संस्थान और जगजीतपुर-ललतारौ पुल का लोकार्पण करेंगे। बाद में त्रिवेंद्र सीसीआर सभागार में कुंभ कार्यों की समीक्षा करेंगे। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply