देहरादून। आज गुरुवार को हरिद्वार के जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह सैनी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उनपर कई तरह की अनियमितताओं के आरोप हैं। आरोप है कि कुछ स्कूलों को गलत मान्यता दी गई है। वहीं एक शिक्षक को गलत सत्रांत लाभ देने का भी आरोप है। शासन की ओर से बुधवार को उन्हें आरोप पत्र दिए जाने के बाद बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया।
