Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / अपराध / हरिद्वार: कुख्यात गौ तस्कर बदमाश प्रदीप का एनकाउंटर, देखें वीडियो…

हरिद्वार: कुख्यात गौ तस्कर बदमाश प्रदीप का एनकाउंटर, देखें वीडियो…

हरिद्वार। बुधवार रात गौ तस्करी की एक घटना सामने आयी है, जिसमें हरिद्वार जिले में बछड़ा चोरी कर कार में डालकर ले जा रहे गौ तस्करों को पुलिस ने आधी रात सिडकुल के नवोदय नगर क्षेत्र में घेर लिया। पुलिस से बचने के प्रयास में गौ तस्करों की कार एक पेड़ से टकरा गई्, पुलिस के अनुसार खुद को घिरता देख गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को गोली लगने के बाद दबोच लिया गया तथा अंधेरे का फायदा उठाकर उसके दो साथी फरार हो गए। घायल गौ तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए तस्कर की पहचान सहारनपुर के नकुड़ निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। साथ ही पुलिस ने उसके फरार साथियों की तलाश में पूरी रात जिले भर में कांबिंग अभियान चलाया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी समेत आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की सूचना मिली। घायल गौ तस्कर प्रदीप से पूछताछ में उसने बताया कि दो दिन पहले उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में गाय चोरी का प्रयास भी उसने अपने दो साथियों के साथ किया था। यह पूरी घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि प्रदीप और उसके साथी गौवंश चोरी कर सहारनपुर ले जाकर बेचते थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी, चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल देवेंद्र चौधरी, कांस्टेबल गजेंद्र, कांस्टेबल मनीष शामिल रहे।

एसपी ने क्या कहा- एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि-
जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस घायल गौ तस्करों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। –पंकज गैरोला, एसपी सिटी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …