Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार: कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

हरिद्वार: कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ उर्फ तेलीवाला फूल गढ़ में कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण कराई होगी। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं। कच्ची शराब पीने से गांव फूल गढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई। वही गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है ।
बता दें कि साल 2019 में हरिद्वार जिले के रुड़की में शराब कांड ने शासन-प्रशासन को हिला कर रख दिया था। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पांच गांवों में जहरीली शराब पीने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। तभी पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply