हरिद्वार। खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय में घुसकर फायरिंग के मामले जिला न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को सशर्त जमानत दे दी है। बुधवार को उनकी जेल से रिहाई को देखते हुए पुलिस ने रुड़की में सुरक्षा का पहरा बढ़ा दिया है। पुलिस ने दोनों के कैंप कार्यालय पर आने-जाने वाले समर्थकों पर भी पैनी नजर रखना शुरू कर दी है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

खानपुर विधायक के कार्यालय में की थी फायरिंग
बता दें कुंवर प्रणव चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में घुसकर फायरिंग की थी। इसके साथ ही चैंपियन पर उमेश कुमार के समर्थक के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेने के बाद 26 जनवरी की देर रात को चैंपियन को हिरासत में ले लिया था। जबकि उमेश कुमार को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। तभी से चैंपियन का मामला रोशनाबाद कोर्ट में चल रहा था।
Hindi News India