Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आज निकलेगी बैरागियों की पेशवाई, हेलीकाॅप्टर से होगी संतों पर पुष्प वर्षा

आज निकलेगी बैरागियों की पेशवाई, हेलीकाॅप्टर से होगी संतों पर पुष्प वर्षा

हरिद्वार। बैरागी अखाड़ा की तीनों अणियों की पेशवाई आज मंगलवार को निकाली जाएगी। पेशवाई भूपतवाला से दोपहर को चलेगी और बैरागी कैंप में प्रवेश करेगी। पेशवाई में हेलीकाॅप्टर से संतों पर पुष्प वर्षा होगी और एक हजार से अधिक खालसे मौजूद रहेंगे। श्री दिगंबर अणि अखाड़ा, श्री निर्वाणी अणि अखाड़ा और श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़े की पेशवाई सामूहिक भूपतवाला के माता वैष्णव देवी शक्ति पीठ आश्रम से से दोपहर तीन बजे निकलेगी। पेशवाई सूखी नदी, खड़खड़ी, भीमगोड़ा, हरकी पैड़ी, अपर रोड, ललतारौ पुल, वाल्मीकि चैक, शिवमूर्ति होते हुए तुलसी चैक, शंकराचार्य चैक से होकर कैंप पहुंचेगी।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply