हरिद्वार। लक्सर अंतर्गत आने वाले टांडा महतोली गांव में पोकलेन मशीन के ऑपरेटर ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार अभी कुछ दिन पहले मनोज (मृतक) की पत्नी ससुर के साथ उससे मिलने आई थी, तभी मनोज (मृतक) ने पत्नी को उसके साथ रहने के लिए बोला था, लेकिन उसकी पत्नी ने यहां रहने से मना कर दिया था। इसके बाद मनोज (मृतक) की पत्नी ससुर के साथ वापस चली गई।
सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोक पाल परमार ने बताया कि महतोली गांव में पोकलेन मशीन पर ऑपरेटर का काम करने वाले युवक ने खुदकुशी की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मनोज (मृतक) राजू नामक व्यक्ति के यहां मशीन पर काम करता था। बहरहाल अभी मौत की वजह का सही कारण पता नहीं चला है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News India