हरिद्वार। यहां पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 10 बाइकें भी बरामद की हैं।कुछ दिनों से यहां वाहन चोरी की कई घटनाओं से पुलिस काफी परेशान थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक पर जाते दो शख्स पकड़ लिये। बाद में उनकी निशानदेही पर अलग-अलग इलाकों से चुराई गई 10 बाइकों को भी बरामद किया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बीती 21 मई को विष्णु शर्मा पुत्र नत्थू सिंह निवासी खड़खड़ी ने तहरीर दी थी कि पीठ बाजार से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। ऐसे में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया हैंं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तैयब निवासी ग्राम जमालपुर थाना रुड़की और शहनाज निवासी ग्राम एकड़ कला थाना पथरी के रूप में हुई हैं।
