Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार : वृद्धा का मकान कब्जाने पर कोर्ट ने फटकारा तो भाजपा नेता पर हुआ केस

हरिद्वार : वृद्धा का मकान कब्जाने पर कोर्ट ने फटकारा तो भाजपा नेता पर हुआ केस

हरिद्वार। यहां करीब एक साल से एक बुजुर्ग महिला अपने मकान पर हुए कब्जे की शिकायत को लेकर दर-दर भटक रही थी। मामले में आखिरकार कोर्ट की फटकार और आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी महिला और एक भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मामले के अनुसार जमुना पैलेस कॉलोनी निवासी बुला डे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शिवलोक कॉलोनी में उसका मकान है, जिस पर भाजपा नेता राकेश नौटियाल और एक महिला मोनिका चौहान ने कब्जा किया हुआ है और उसका मकान नहीं छोड़ रहे हैं। इसके लिये पीड़ित महिला बीते 1 साल से कोतवाली रानीपुर के चक्कर लगा रही थी। वृद्धा का आरोप है कि कई बार थाने के चक्कर लगाने के बावजूद पुलिस आरोपी भाजपा नेता और महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं थी। इस संबंध में महिला कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर चुकी है। बावजूद इसके पुलिस ने एक नहीं सुनी और न ही आरोपियों ने उसका मकान खाली किया। अब कोर्ट से मिली फटकार के बाद कोतवाली रानीपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया कि अब मामले की जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply