Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश ढेर, दूसरा फरार…

हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश ढेर, दूसरा फरार…

हरिद्वार: धर्मनगरी में देर रात पुलिस और दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश की मौत हो गई है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से मारा गया बदमाश 1 सितंबर को बालाजी ज्वेलर्स में हुई करोड़ो की डकैती में शामिल बताया जा रहा है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि रात करीब 9.30 बजे से लगातार चेकिंग की जा रही थी और समस्त थाना क्षेत्र में यह चेकिंग एसपी सिटी के नेतृत्व में कराई जा रही थी। इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों ने बहादराबाद पथरी रोह पुल के पास से भागने की कोशिश की है, बहादराबाद क्षेत्र से पुलिस के द्वारा जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया और पथरी रोह पुल की ओर भाग निकले। जहां पर उनकी गाड़ी आगे जाकर स्लिप हो गई और उसके बाद वो उठ कर जंगल की ओर भागने लगे।

पुलिस के द्वारा जब उनको रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंका दिया। जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि मुठभेड़ में पुलिस की गोली से मारा गया बदमाश 1 सितंबर को बालाजी ज्वेलर्स में हुई करोड़ो की डकैती में शामिल एक बदमाश से मिलती जुलती है। उन्होंने कहा कि फरार बदमाश की तलाश जारी है, जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है और घटनास्थल की पड़ताल कर रही है।

जिन ज्वेलर्स व्यापारी के यहां लूट की घटना को अंजाम दिया गया था उन्होंने भी इस आरोपी को आईडेंटिफाई कर लिया है। श्री बालाजी ज्वेलर्स के मलिक ने बताया मैं पहले तो उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद करूंगा जिन्होंने मेरे को बहुत सपोर्ट दिया हर तरह की मदद दी हर तरह से मेरा साथ दिया मेने जब भी इनसे असिस्टेंट मांगी मुझे दी गई है और अभी तक की कार्रवाई में एक मुजरिम मुझे दिखाया गया है मैंने उसकी शिनाख्त भी करी है और मुझे कुछ सामान भी दिखाया गया है जिसको मैंने आईडेंटिफाई भी किया है मुझे पता है वह मेरा ही है और मैं बहुत संतुष्ट हूं इस कार्रवाई से, मैं उम्मीद करता हूं मेरे को बहुत जल्दी बाकी सामान की भी बरामदगी कर दी जाएगी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply