Saturday , June 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / गंगा बंदी के दौरान हरकी पैड़ी पर कम पानी में भी डूब गये दो युवक

गंगा बंदी के दौरान हरकी पैड़ी पर कम पानी में भी डूब गये दो युवक

हरिद्वार। आज गुरुवार को यहां गंगा बंदी के दौरान हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करते दो युवक अचानक पानी में डूब गए। इस दुखद हादसे के पीछे गंगा में जगह-जगह हुए गहरे गड्ढों को कारण माना जा रहा है। गोताखोर अब दोनों युवकों के शवों की तलाश में जुट गए हैं।
गौरतलब है कि बुधवार आधी रात से गंग नहर को वार्षिक सफाई के लिए बंद किया गया। जिसके चलते हरकी पैड़ी क्षेत्र में भी गंगा का जलस्तर बेहद कम हो गया। इस इलाके में भी सफाई का काम किया जाता है। यहां कम जल में ही स्नान कर रहे दो युवक हरकी पैड़ी के पास अचानक पानी में डूब गए। बताया गया है कि कई जगह गहरे गड्ढों में पानी भरा हुआ था। ये दोनों युवक एक ऐसे ही गड्ढे के आसपास नहा रहे थे। गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।
शहर कोतवाल राकेन्द्र कठैत ने बताया कि बड़ी शिव मूर्ति के पीछे हरकी पैड़ी पर नहाने के दौरान दो युवक लापता हो गए। जिनके नाम अरविंद (17) पुत्र रामजी, अभिषेक (17) निवासी चित्रकूट धाम करबी, थाना करबी, जिला चित्रकूट, यूपी बताये गये हैं। ये हाल में दिल्ली के पीवीसी मार्केट में रह रहे थे।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply