Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सांसद व केंद्रीय मंत्री निशंक के लापता होने के युकां ने लगाये पोस्टर

सांसद व केंद्रीय मंत्री निशंक के लापता होने के युकां ने लगाये पोस्टर

  • युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

हरिद्वार से दीपक मिश्रा।
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर और जिलाध्यक्ष रवि बहादुर के नेतृत्व में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के लापता होने के पोस्टर लगाए। साथ ही युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया। प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जुलूस पुल जटवाड़ा से प्रारंभ होकर चंद्राचार्य चौक तक पहुंचा।

इस अवसर पर सुमित भुल्लर ने कहा कि स्थानीय सांसद को इस कठिन घड़ी में जनता के साथ होना चाहिए था परंतु वह गायब हैं। रवि ने कहा कि स्थानीय सांसद तो गायब हैं ही, साथ ही उनके कैंप कार्यालय पर भी ताला लटक गया है। प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल भास्कर, हिमांशु बहुगुणा, नितिन, नीतू बिष्ट, जितेंद्र सिंह, शिवम गिरि, धीरज शर्मा, शाहनवाज कुरैशी, अमरप्रीत आदि शामिल थे!

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply