Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / गोपेश्वर के रेणी गांव ग्लेशियर टूटा, गंगा किनारे रहने वाले खतरे में!

गोपेश्वर के रेणी गांव ग्लेशियर टूटा, गंगा किनारे रहने वाले खतरे में!

गोपेश्वर। जोशीमठ के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने की खबर आ रही है. इस की पुष्टि जोशीमठ से हेड कांस्टेबल मंगल सिंह ने की है. मंगल सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह 10:55 बजे सूचना मिली कि जोशीमठ की रैणी गांव में ग्लेशियर टूटा है. मौके पर आपदा प्रबंधन टीम रवाना हो गई है. नदी किनारे बने घरों को खाली कराने के निर्देश दिए गए. वहीं, जोशीमठ में चल रहे रेलवे निर्माण कार्य भी रुकवाया गया. खबर है कि जोशीमठ-बदरीनाथ मार्ग पर विष्णुप्रयाग/ऋषि गंगा में ग्लेशियर टूटने से जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से बाढ़ एवं जनहानि की संभावना है.

प्रशासन ने विष्णुप्रयाग, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, रूद्रप्रयाग, श्रीनगर, ऋषिकेश से हरिद्वार तक अलकनंदा और गंगा नदी के किनारे ना जाने की अपील की है. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सारे विभागों को हरिद्वार, ऋषिकेश और श्रीनगर में गंगा किनारे के इलाकों को खाली करवाने के निर्देश दे दिए हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply