Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दशहरा पर उत्तराखंड में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दशहरा पर उत्तराखंड में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण वर्षा जारी है। देहरादून समेत कई जिलों में दशहरा पर गरज के साथ तेज वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत में बारिश हो सकती है। जिसके कारण मौसम विभाग ने इन जिलों में रहने वाले लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं। मौसम विभाग ने नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।

इसके साथ ही भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को भी विशेष हिदायत बरतने के निर्देश दिये गये हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश,बिजली चमकने के दौरान घरों में हीं रहें। आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें।

मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून उत्तराखंड से अलविदा कर चुका है, लेकिन उसके बावजूद भी कई जगहों पर छोटी-छोटी एक्टिविटीज देखने को मिल सकती है। जिन्हें पोस्ट मॉनसून की श्रेणी में रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अब कोई बड़ा उलटफेर वातावरण में नजर नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से कोई बड़ा अलर्ट या फिर कोई चेतावनी वाली एक्टिविटीज देखने को मिले। लेकिन उसके बावजूद भी कुछ एक जगह पर मध्यम से तीव्र बारिश तक देखने को मिल सकती है।

26 सितंबर को लौट चुका मानसून, इस बार 22 फीसदी ज्यादा हुई बारिश: उत्तराखंड में इस साल मानसून ने भारी तबाही मचाई। जिसके बाद 26 सितंबर को मानसून वापस लौट चुका है। इस मानसून सीजन में 22 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर जिले में रिकॉर्ड की गई, जहां सामान्य से 241 फीसदी ज्यादा बारिश मिली है। वहीं, पौड़ी जिले में सबसे कम बारिश हुई। जहां सामान्य से भी 30 फीसदी कम बारिश हुई, लेकिन इस बार बारिश की लोगों की जान ले गया।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …